Chhattisgarh: Rajnandgaon में मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर, एक Sub Inspector भी शहीद | वनइंडिया हिंदी

2020-05-09 1

A sub-inspector of police lost his life and four Maoists, including a divisional committee member of CPI(Maoist), were killed during a gunfight in Chhattisgarh’s Rajnandgaon district on Friday night, officials said on Saturday.Watch video,

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के घोर नक्सल प्रभावित मानपुर इलाके में शुक्रवार देर रात पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई. इसमें चार नक्सली ढेर हो गए जबकि सब-इंस्पेक्टर श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए. एएसपी नक्सल ऑपरेशन जीएन बघेल ने बताया कि देर शाम क्षेत्र के जंगलों में सर्चिंग के लिए पुलिस की टीम निकली थी. इसी दौरान वहां पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. देखें वीडियो

#Chhattisgarh #NaxalAttack #Rajnandgaon